
कटक. एक शहर से दूसरे शहर पैदल चलकर जा रहे प्रवासी मजदूरों की ओर सहायता के हाथ बढ़ाते हुए पूर्व की तरह इस बार भी एंजेल्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने सेवा की. ये प्रवासी कटक-भुवनेश्वर होते हुए मंगूली एनएच से गुजर रहे थे. इस दौरान कुछ पैदल तो कुछ ट्रकों की मदद उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार जा रहे थे. इन्हीं श्रमिकों की टीम ने चूड़ा, अमूल स्प्रे, बिस्कुट, पानी बोतल, मास्क, टोपी एवं जिनके पैरों में चप्पल नहीं थी, उनको चप्पल प्रदान किया गया.

इस कार्य में एंजेल्स के कई सदस्यों ने आगे बढ़कर अपना भरपूर योगदान दिया. गौरतलब है कि एंजेल्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन सदैव समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रसर रहा है और पूरे लॉकडाउन के दौरान गरीबों, मजदूरों और असहायो में लगातार सहायता कर मदद की है.
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
 
						
					