Home / Odisha / ओडिशा में बिजली गिरने से मृतकों की संख्या आठ हुई
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा में बिजली गिरने से मृतकों की संख्या आठ हुई

  • पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल

  • फसल के खेतों में काम कर रहे थे अधिकांश मृतक

  • भद्रक जिले में सबसे ज्यादा मौतें

  • बालेश्वर, ढेंकानाल और अन्य जिलों में भी हताहत

भुवनेश्वर। ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या आठ तक पहुंच गयी है। इस दौरान 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

भद्रक जिले के अगरपड़ा थाना क्षेत्र के भगाराम गांव में एक किसान की खेत में काम करते समय मौत हो गई। इसी जिले के बोंथ ब्लॉक के चारिगांव गांव में बिजली गिरने से 4 लोगों की जान चली गई।

बालेश्वर जिले के पडुना और ओल्डंग गांवों में खेत में काम कर रहे एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। ढेंकानाल जिले के कुदुआ गांव और भद्रक जिले के सासिकादेईपुर गांव में भी बिजली गिरने से एक-एक किसान की मौत हो गई।

बिजली गिरने से केंद्रापाड़ा जिले के आयाबा गांव और ब्रह्मपुर के गोकुलपुर में भी लोगों की जान चली गई।

घायलों का इलाज जारी

संबलपुर जिले के दाबाला गांव और भद्रक जिले के चुदामनी गांव में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …