-
सदन की कार्यवाही हुई बार-बार स्थगित
-
जहरीला शराब मामले में मंत्री की गिरफ्तारी की मांग को बीजद विधायकों ने किया हंगामा
-
ईडी का दुरुपयोग के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों ने सरकार को घेरा
भुवनेश्वर। वर्तमान विधानसभा सत्र के दूसरे चरण के तीसरे दिन भी विभिन्न मुद्दों को लेकर हंगामा जारी रहा। प्रथमार्ध में विपक्षी बीजद व कांग्रेस के विधायकों द्वारा हंगामा किये जाने के कारण सदन में कोई कामकाज नहीं हो सका। बीजद के विधायकों ने गंजाम जिले में जहरीला शराब कांड में आबकारी मंत्री की त्यागपत्र की मांग को लेकर हंगामा किया और कांग्रेस विधायकों ने ईडी का दुरुपयोग के मुद्दे पर लेकर नारेबाजी को। इस कारण विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती सुरमा पाढ़ी ने सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित की। इस कारण आज आज प्रश्नकाल सहित अन्य कार्यक्रम नहीं हो सके।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक आज सुबह 10.30 बजे सदन का काम शुरू हुआ। विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती सूरमा पाढ़ी प्रश्नकाल कार्यक्रम प्रारंभ करना चाहती थीं। तभी बीजद और कांग्रेस पार्टी के विधायक हंगामा व नारेबाजी करने लगे। गंजाम जिले में जहरीली शराब से हुई मौत मामले में मंत्री की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीजद विधायकों ने नारेबाजी की।
विधानसभा अध्यक्ष ने बार-बार हंगामा कर रहे विधायकों से अपनी-अपनी सीटों पर जाने और सदन के कामकाज में सहयोग देने का अनुरोध किया। उनके इस अनुरोध का विपक्षी विधायकों पर कोई असर नहीं दिखा वे हंगामा करते रहे।
विधानसभा अध्यक्ष ने गतिरोध को समाप्त करने के लिए पहले सदन को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया। एक घंटे बाद सदन की कार्यवाही जब पुनः प्रारंभ हुई तब भी वही समान स्थिति देखने को मिली। इस कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को पहले 15 मिनिट के लिए व बाद में शाम के चार बजे तक स्थगित करने की घोषणा की।