Home / Odisha / सरकार ने पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना जारी रखने की घोषणा की

सरकार ने पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना जारी रखने की घोषणा की

  • मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विधानसभा में दी जानकारी

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि राज्य सरकार कामकाजी पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना को जारी रखेगी। विधानसभा में कांग्रेस विधायक तारा प्रसाद वाहिनीपति के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना की नवीनीकरण प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि गोपाबंधु संबादिक स्वास्थ्य बीमा योजना का नवीनीकरण विचाराधीन है और मंजूरी मिलने के बाद नवीनीकरण की प्रक्रिया निर्धारित समय सीमा से पहले पूरी कर ली जाएगी। मौजूदा स्वास्थ्य बीमा कार्ड की वैधता 31 अगस्त, 2024 को समाप्त हो रही है।

2018 से सरकार राज्य में कामकाजी पत्रकारों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान कर रही है। हर साल अगस्त में बीमा समाप्त होने से पहले पत्रकारों को अगले वर्ष के लिए नवीनीकरण कार्ड मिलता है। हालांकि, सरकार के बदलने के बाद इस वर्ष कार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो पाई है।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …