Home / Odisha / अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई – मंत्री

अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई – मंत्री

भुवनेश्वर। गंजाम जिले के चिकिटी इलाके में जहरीली शराब पीने से लगभग 20 लोगों के बीमार पड़ने के मामले में कार्रवाई की जाएगी। राज्य के आवकारी व कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा राज्य में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के उपाय नई आबकारी नीति में शामिल किए जाएंगे। चिकिटी में शराब पीने के बाद जो लोग बीमार पड़े, उनकी स्वास्थ्य की स्थिति ठीक है। 20 लोगों में से एक की हालत गंभीर थी, लेकिन उसकी हालत में सुधार हो रहा है। इसके अलावा मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने जानकारी दी है कि इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …