-
कहा- अपनी पूरी क्षमता के साथ इस जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगी
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर से लोकसभा सांसद अपराजिता षाड़ंगी को वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में शामिल किया गया है। इस महत्वपूर्ण नामांकन के बाद षाड़ंगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति का हिस्सा बनकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ इस जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगी।
इस महीने की शुरुआत में संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा लोकसभा में जेपीसी के गठन का प्रस्ताव रखा गया था, जिसमें समिति के सदस्यों के नाम प्रस्तावित किए गए थे।
जेपीसी में लोकसभा से भाजपा के कई प्रमुख सदस्य शामिल हैं, जिनमें जगदंबिका पाल, निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या, अपराजिता षाड़ंगी, संजय जायसवाल, दिलीप सैकिया, अभिजीत गंगोपाध्याय और डीके अरुणा प्रमुख हैं। इसके अलावा, कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई, इमरान मसूद, मोहम्मद जावेद, समाजवादी पार्टी के मौलाना मोहीबुल्लाह नदवी और तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी भी समिति का हिस्सा हैं।