-
आठ साल बाद फिर से छात्र राजनीति का होगा आगाज
-
राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने की घोषणा
-
एबीवीपी ने किया घोषणा का स्वागत
भुवनेश्वर। लगभग आठ साल के लंबे अंतराल के बाद ओडिशा में अगले साल छात्र संघ चुनाव का आयोजन किया जाएगा। राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने सोमवार को यह जानकारी दी।
जाजपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि छात्र संघ चुनाव आमतौर पर हर साल सितंबर के पहले सप्ताह में होते हैं। हालांकि, इस साल भाजपा सरकार बनने के बाद इस पर ध्यान देने का समय नहीं मिला, लेकिन अब कॉलेजों को चुनाव के लिए तैयार किया जाएगा और अगले साल चुनाव होंगे।
इस घोषणा का स्वागत करते हुए एबीवीपी के सचिव अरिजीत पटनायक ने कहा कि हम लंबे समय से छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहे थे। हमने इसके लिए अदालत का भी दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव कराना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन पिछली बीजद सरकार इसमें विफल रही।
गौरतलब है कि ओडिशा में 2018 से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं। 2018 में चक्रवात तितली के कारण और फिर 2019 में राज्य सरकार द्वारा शांति बनाए रखने के उद्देश्य से चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। इसके बाद कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के चलते 2020 और 2021 में भी चुनाव नहीं हो पाए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
