Home / Odisha / एटीएम कार्ड नहीं देने पर पिता का सिर दीवार से टकराकर मार डाला

एटीएम कार्ड नहीं देने पर पिता का सिर दीवार से टकराकर मार डाला

  •  बेटे ने ट्रांसजेंडर पत्नी के साथ मिलकर की पिता की हत्या

  •  घटना को दुर्घटना देने की रची गयी थी साजिश

  •  जांच के दौरान पुलिस ने किया खुलासा

ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के ब्रह्मपुर के बैद्यनाथपुर थाना क्षेत्र के अयोध्या नगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी ट्रांसजेंडर पत्नी के साथ मिलकर कथित तौर पर अपने पिता की हत्या कर दी। हत्या का कारण पिता द्वारा उन्हें अपना एटीएम कार्ड न देना बताया जा रहा है।

मृतक की पहचान 74 वर्षीय गरीब बंधु पंडा के रूप में हुई है, जो ओडिशा सरकार के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। आरोपियों की पहचान उनके बेटे संदीप और संदीप की ट्रांसजेंडर पत्नी श्रीया के रूप में हुई है।

बताया गया है कि संदीप पेशे से इंजीनियर है और मुंबई में रहता था। इस दौरान संदीप की पत्नी को पति के ट्रांसजेंडर के साथ संबंधों के बारे में पता चला, तो वह उसे छोड़कर चली गई। इसके बाद संदीप और उनकी ट्रांसजेंडर पत्नी श्रीया हाल ही में ओडिशा आ गए और पिछले कुछ महीनों से गरीब बंधु के साथ रह रहे थे।

ब्रह्मपुर के सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ) ने मीडिया को दी गयी जानकारी बताया है कि घटना 14 अगस्त की है। संदीप और उनकी ट्रांसजेंडर पत्नी ने एटीएम कार्ड देने से इनकार करने पर गरीब बंधु के सिर को दीवार से टकाकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में 16 अगस्त को उन्हें एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इस हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया है और मामले की जांच जारी है।

Share this news

About desk

Check Also

भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी

न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *