भुवनेश्वर। राज्य में आलू की कमी को दूर करने के लिए मोहन माझी सरकार अब उत्तर प्रदेश से ट्रेन के जरिए आलू लाएगी। ओडिशा के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने यह जानकारी दी।
उन्होंने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दो ट्रेनों में आलू की खेप लाने के प्रयास जारी हैं और इस मामले पर रेल मंत्री से चर्चा की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जुलाई के मध्य में स्थानीय कीमतों को नियंत्रित करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा वहां से आपूर्ति बाधित होने से स्टॉक में कमी आई और सीमा पार कीमतों में वृद्धि हुई। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आपूर्ति को सामान्य करने की अपील की, लेकिन उनकी अपील पर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
पश्चिम बंगाल पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए राज्य सरकार ने अब वैकल्पिक स्रोत के रूप में उत्तर प्रदेश से आलू आयात करने का फैसला किया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
