-
मुख्यमंत्री मोहन माझी ने किया मुआवजे का ऐलान
भुवनेश्वर। ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग बाल-बाल बच गए। बताया गया है कि मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, केंदुझर, ढेंकानाल, कटक और गंजम जिलों में बिजली गिरने से मौतें हुईं हैं।
बालेश्वर जिले के सोरो ब्लॉक के नटापड़ा गांव में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसके परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। मृतक की पहचान 18 वर्षीय हरीश मल्लिक के रूप में हुई है। घायल हुए अन्य सदस्यों की पहचान सुभद्र मल्लिक (17), माताजी मल्लिक (45), भाग्यलक्ष्मी मल्लिक (36) और ज्योतप्रिय मल्लिक (20) के रूप में बतायी गयी है। सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं।
यह परिवार एक साथ खेत में काम कर रहा था और बारिश से बचने के लिए शरण ले रहे थे, तभी उन पर बिजली गिर गई। स्थानीय निवासियों और परिवार के सदस्यों ने उन्हें बचाया और सोरो अस्पताल पहुंचाया, जहां हरीश को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
मयूरभंज जिले के बैसिंगा थाना क्षेत्र के सिंगारपड़ा गांव में खेत में काम कर रहे एक दंपत्ति पर बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसी तरह, भद्रक जिले के अगारपड़ा थाना क्षेत्र के साहूपड़ा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। मृतक की पहचान 29 वर्षीय अमर सेठी के रूप में हुई है, जबकि घायल व्यक्ति का नाम चक्रधर दास (58) है। दोनों खेत में काम कर रहे थे जब उन पर बिजली गिरी।
भद्रक जिले के चांदबली ब्लॉक के विजयनगर पंचायत के गोविंदपुर गांव के हेमंत बारिक की भी बिजली गिरने से मौत हो गई, जबकि कंडागराड़ी पंचायत के हिमांशु बारिक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
केंद्रापड़ा जिले के राजकनिका थाना क्षेत्र के गुआली गांव में एक युवक की बिजली गिरने से मौत हो गई, जबकि गंजाम जिले के तारासिंह थाना क्षेत्र के तोलाड़ी गांव में एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।
केंद्रुझर जिले के हरिचंदनपुर थाना क्षेत्र के धुरुडियाम्बा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई।
कटक जिले के जरीपदा पंचायत के टिकरा गांव में भी एक व्यक्ति की बिजली गिरने से मौत हो गई।
ढेंकनाल जिले के भुवन थाना क्षेत्र के ओडिशो गांव में हरी बेहेरा नामक युवक की मौत हो गई, जबकि केंद्रुझर जिले के तेलकोई के गुडिकंसा गांव में बिजली गिरने से दो महिलाएं और एक बच्चा घायल हो गए।
जाजपुर जिले के कोरई थाना क्षेत्र के असांझर पंचायत के सुना चारा गांव में खेत में काम करते समय एक महिला की बिजली गिरने से मौत हो गई। मृतका की पहचान सुकांति जेना के रूप में हुई है।
पूजा कर रहे लोगों पर बिजली गिरी
बरगढ़ जिले के बरपाली ब्लॉक के मुनुपाली गांव के पास मुनुबंध में एक कृषि संबंधी त्योहार के लिए पूजा कर रहे 12 लोग बिजली गिरने से घायल हो गए। इनमें से चार गंभीर रूप से घायल लोगों को बरपाली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुआवजा देने की घोषणा
मुख्यमंत्री मोहन माझी ने घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी घायलों के इलाज का खर्च उठाएगी।