-
विकास कार्यों को लेकर हुआ जमकर हंगामा
-
माहंगा विधानसभा क्षेत्र में विकास की कमी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप
कटक। कटक जिला परिषद की बैठक में शनिवार को भाजपा और बीजद के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। माहंगा विधानसभा क्षेत्र में विकास, खासकर पेयजल और सिंचाई सुविधाओं की कमी को लेकर दोनों दलों के बीच तीखे आरोप-प्रत्यारोप हुए।
बैठक की शुरुआत में ही माहंगा से भाजपा विधायक शारदा प्रधान ने बीजद की पिछली सरकार पर जोरदार हमला किया और क्षेत्र में विकास की कमी के लिए पूर्व विधायक और मंत्री प्रताप जेना को जिम्मेदार ठहराया। प्रधान ने आरोप लगाया कि लंबे समय तक विधायक और मंत्री रहते हुए भी जेना क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई की सुविधाओं को सुनिश्चित करने में विफल रहे।
प्रधान के बयान के तुरंत बाद बीजद सदस्यों ने आपा खो दिया और कुर्सियां और फाइलें फेंकनी शुरू कर दीं। इसके अलावा उन्होंने कटक के सांसद भर्तुहरि महताब से भी बहस शुरू कर दी।
इस मामले पर टिप्पणी करते हुए महताब ने कहा कि विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की गई। अगली बैठक सितंबर में निर्धारित की गई है। बैठक के दौरान जो हुआ उसे अनुशासनहीनता नहीं कहा जा सकता। सदस्यों के बीच कुछ गलतफहमी हो गई थी। बैठक में सभी लोग विकास कार्य में तेजी लाने के पक्ष में थे, लेकिन जोर शोर के साथ।
जिला परिषद के अध्यक्ष किशोर मिश्र ने कहा कि चर्चा के दौरान बहस कोई नई बात नहीं है। विभिन्न विकास कार्यों को लेकर सदस्यों के बीच हमेशा मतभेद होते हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
