भुवनेश्वर. बंगाल में खाड़ी में चक्रवाती तूफान अंफान को देखते हुए ओडिशा ने केंद्र सरकार से विशेष श्रमिक ट्रेनों के परिचालन को अस्थायी तौर पर तटीय क्षेत्रों में रोकने की मांग की है. कल कैबिनेट सचिव के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान राज्य मुख्य सचिव एके त्रिपाठी ने यह आग्रह किया.
विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी), पीके जेना ने कहा चक्रवात अंफान को देखते हुए हमने केंद्र से 3-4 दिनों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को निलंबित करने का आग्रह किया है, क्योंकि यह प्रशासन के साथ-साथ यात्रियों के लिए भी समस्या पैदा कर सकता है. जेना ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि चक्रवात की स्थिति के मद्देनजर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को केवल अस्थायी अवधि के लिए निलंबित किया जाए, न कि उनके परिचालन को पूरी तरह से रोक दिया जाए.
जेना ने बताया कि जो यात्री राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों के लिए अन्य श्रमिक विशेष ट्रेनों द्वारा ओडिशा आएंगे, उन्हें संगरोध केंद्रों में रहना होगा और बाद में चक्रवात ‘अमशन’ खत्म होने के बाद अपने मूल स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली और भुवनेश्वर के बीच कई विशेष यात्री ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया है, लेकिन जेना ने 17 मई से 20 मई के बीच तटीय क्षेत्र में पहुंचने के लिए निर्धारित अन्य ट्रेनों के बारे में कुछ नहीं कहा, जबकि चक्रवात अंफान पर असर पड़ने की संभावना है.
अंफान को लेकर विशेष ट्रेन का रूट बदला
अति गंभीर चक्रवात का रूप धारण कर रहे अंफान को देखते हुए भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर विशेष एसी ट्रेन का रूट चार दिनों के लिए बदल दिया गया है. 02823/02824 भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर एसी विशेष ट्रेन भुवनेश्वर से 19 से 22 मई तक और नई दिल्ली से 18 से 21 मई को शुरू होकर भुवनेश्वर, अनुगूल, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा, राउरकेला, टाटा के रास्ते चलेगी. इसके परिणाम स्वरूप बालेश्वर, हिजली (खड़गपुर) से आने और जाने वाले यात्रियों को चार दिनों तक इस ट्रेन की सेवा नहीं मिलेगी. यह जानकारी पूर्व तट रेलवे की ओर से दी गयी है. पूर्व तट रेलवे चक्रवात की हर स्थिति पर बारिकी से नजर रख रहा है. इसके कारण ही यह निर्णय लिया गया.