-
पारादीप में नए निवेश और परियोजनाओं पर हुई चर्चा
-
सल्फ्यूरिक एसिड प्लांट, नैनो उर्वरक प्लांट और रिवर जेट्टी के निर्माण जैसी नई परियोजनाएं आएंगी
-
कटक-पारादीप के बीच मेट्रो रेल और एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना का भी प्रस्ताव रखा
भुवनेश्वर। इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के प्रबंध निदेशक डॉ यूएस अवस्थी ने अपने पारादीप यूनिट के दौरे के दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरन माझी से मुलाकात की। इस दौरान पारादीप में सल्फ्यूरिक एसिड प्लांट, नैनो उर्वरक प्लांट और रिवर जेट्टी के निर्माण जैसी नई परियोजनाओं पर चर्चा हुई। डॉ अवस्थी ने कटक-पारादीप के बीच मेट्रो रेल और एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना का भी प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री ने इफको के प्रयासों की सराहना की और इन परियोजनाओं को राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।
इस मुलाकात के दौरान ओडिशा के मुख्य सचिव मनोज आहूजा और राज्य के उद्योग, कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा मंत्री संपद चरण स्वाईं भी उपस्थित थे।
डॉ अवस्थी ने मुख्यमंत्री माझी के साथ चर्चा के दौरान इफको द्वारा ओडिशा के कृषि क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने विशेष रूप से इफको नैनो उर्वरक, डीएपी और यूरिया उर्वरकों के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित किया और पारादीप यूनिट की भारत की खाद्य सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका को भी उजागर किया।
मुख्य सचिव मनोज आहूजा के साथ हुई बैठक में डॉ अवस्थी ने पारादीप में सल्फ्यूरिक एसिड प्लांट, नैनो उर्वरक प्लांट और रिवर जेट्टी के निर्माण जैसी नई परियोजनाओं पर चर्चा की। इसके साथ ही, उन्होंने कटक और पारादीप के बीच मेट्रो रेल सुविधा के विकास का भी प्रस्ताव रखा, जो कि राज्य के यातायात और आवागमन को सुगम बनाने के लिए महत्वपूर्ण होगा। इसके अलावा, उन्होंने पारादीप में उद्योगों द्वारा वित्तपोषित एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना का प्रस्ताव भी रखा, जिससे स्थानीय समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।
संपद चरण स्वाईं, राज्य के उद्योग, कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा मंत्री से मुलाकात के दौरान डॉ अवस्थी ने पारादीप में चल रही परियोजनाओं और प्रस्तावित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और मेट्रो रेल जैसी विकास पहलों पर चर्चा की। उन्होंने राज्य सरकार के समर्थन और इफको के प्रयासों में रुचि के लिए आभार व्यक्त किया।
डॉ अवस्थी ने कहा कि हम राज्य के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए इफको की ओर से किसानों को सशक्त बनाने और राष्ट्रीय प्रगति में योगदान देने के लिए समर्पित हैं। इस दौरान केजे पटेल, निदेशक एवं इकाई प्रमुख, इफको पारादीप इकाई भी उपस्थित थे।