-
तूफान के कारण बिजली अवसंरचना को नुकसान होने की संभावना अधिक
-
नेस्को व सेसु बिजली उपकरण प्रभावित होने वाले जिलों में रखना शुरू किया
भुवनेश्वर. राज्य के विशेष राहत आयुक्त प्रदीप जेना ने रविवार शाम को पत्रकार सम्मेलन में कहा कि अंफान तूफान को लेकर राज्य सरकार पूर्ण रुप से तैयारी की हुई है. इसलिए लोगों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय मौसम विभाग द्वारा दोपहर को जो जानकारी दी गई थी. शाम को दी गई जानकारी में कुछ अलग बातें हैं. वर्तमान में मौसम विभाग ने कहा है कि यह तूफान पश्चिम बंगाल के दीघा व बांग्लादेश के हातिया द्वीप के पास लैंडफाल कर सकता है.
साथ ही मौसम विभाग का यह भी कहना है कि लैंडफाल के दौरान तटीय ओडिशा के जिलों में 110 से 120 किमी तक के तेज हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान रिकर्व कर रहा है. आगामी 12 घंटों में रिकर्व करने के बाद स्थिति के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रभावित होने वाले जिलों में ओड्राफ की 15 व एनडीआरएफ 10 टीमों को तैनात कर दिया गया है. मौसम विभाग से स्पष्ट सूचना मिलने के बाद उन्हें जहां भेजना चाहिए वहां तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि तूफान के कारण बिजली अवसंरचना को नुकसान होने की संभावना अधिक होने के कारण ऊर्जा विभाग इस कार्य के लिए जुटा हुआ है. उन्होंने कहा कि नेस्को व सेसु बिजली उपकरण प्रभावित होने वाले जिलों में रखना शुरु कर दिया है.
तूफान से प्रभावित होने वाले जिलों में पेयजल व्यवस्था बाधित न हो इसके लेकर तैयारी की जा रही. शहरी निकायों में जेनेरटर सेट भेजा गया है, ताकि पेयजल की आपूर्ति बाधित न हो. इसी तरह पंचायतीराज विभाग ने भी 150 जनरेटर सेट इन जिलों में भेजा है. प्रभाव न रहने वाले अधिकारियों को भी प्रभावित होने वाले जिलों में भेजा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि आज भी प्रभावित होने वाले जिलों के जिलाधिकारियो व वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर स्थिति की समीक्षा की गई.
उन्होंने बताया कि मछुआरे अब समुद्र से वापस आ गये हैं. राज्य सरकार ने मछुआरों को अपने नाव व ट्रलरों को ठीक से बांध कर रखने की सलाह दी है ताकि वे क्षतिग्रस्त न हों.
उन्होंने कहा कि राज्य में पर्याप्त मात्रा में अत्यावश्यक सामग्री है तथा उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक खरीददारी न करें. किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें तथा सरकार द्वारा बतायी जा रही बातों को ही मानें.