-
स्वतंत्रता दिवस पर ओडिशा के अधिकारियों को मिला प्रतिष्ठित सम्मान
भुवनेश्वर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गृह विभाग के विशेष सचिव संतोष बाला और आबकारी आयुक्त नरसिंह भोल को गुरुवार को विशिष्ट सेवा के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिवंगत होम गार्ड वनवासी महाराणा को उनकी बहादुरी के लिए मरणोपरांत सम्मानित किया गया। महाराणा को कुछ गांजा तस्करों ने निर्मम तरीके से मार डाला था, जिसके लिए उनकी पत्नी ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।
अधिकारियों को विशिष्ट सेवा और बहादुरी के लिए सम्मान
इस विशेष आयोजन में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी, मुख्य सचिव मनोज आहूजा, डीजीपी अरुण षाड़ंगी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस समारोह में पुलिस अधिकारियों को उनकी विशिष्ट सेवा, प्रशंसनीय कार्य और बहादुरी के लिए सम्मानित किया गया।
पुरस्कार प्राप्त करते हुए संतोष बाला ने कहा कि मैं इसे अपने पिता और परिवार को समर्पित करना चाहती हूं, जिनकी बदौलत मैं यहां तक पहुंची हूं। यह सम्मान मुझे और भी मेहनत से काम करने के लिए प्रेरित करेगा।
नरसिंह भोल ने कहा कि यह पुरस्कार मुझे आने वाले दिनों में और अधिक अनुशासित तरीके से अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित करेगा।
दिवंगत होम गार्ड बनबासी महाराणा की पत्नी, अनिता ने गर्व से कहा कि मेरे पति को गांजा तस्करों ने मार डाला था। मैं गर्व महसूस करती हूं कि मुझे उनके स्थान पर यह प्रमाणपत्र प्राप्त करने का मौका मिला।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
