-
इस्कॉन मंदिर के आध्यात्मिक प्रवक्ता श्रीपद तुकाराम दास ने किया एकजुटता का आह्वान
-
हिन्दुत्व पर गहराता संकट और विदेशों में भारतीयों पर हो रहे हमलों पर जतायी चिंता
-
भाग-दौड़ की जिंदगी में मन शांत रखने को लेकर बताये उपाय
-
मारवाड़ी युवामंच भुवनेश्वर का जीवनोपयोगी आध्यात्मिक प्रवचन कार्यक्रम आयोजित
भुवनेश्वर। ओडिशा में धर्मांतरण के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। इसे रोकने के लिए सख्य कदम उठाने पर जोर देने की जरूरत आन पड़ी है। भुवनेश्वर इस्कॉन मंदिर के आध्यात्मिक प्रवक्ता श्रीपद तुकाराम दास ने लोगों से इसके खिलाफ एकजुटता का आह्वान तथा हिन्दुत्व पर गहराते संकट के बादल और विदेशों में भारतीयों पर हो रहे हमलों को लेकर भी उन्होंने चिंता जतायी।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भुवनेश्वर स्थित तेरापंथ भवन में आयोजित एक आध्यामिक कार्यक्रम में लोगों के सवालों का जवाब देते हुए तुकाराम दास ने यह चिंता जतायी। इस दौरान उन्होंने हिन्दुत्व और सनातन धर्म की विशालता पर भी प्रकाश डाला।
78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर स्थानीय तेरापंथ भवन में सायंकाल मारवाड़ी युवामंच भुवनेश्वर के अध्यक्ष हरीश अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में एक जीवनोपयोगी आध्यात्मिक प्रवचन आयोजित किया गया था, जिसमें भुवनेश्वर के सैकड़ों श्रोता उपस्थित होकर प्रवचन का लाभ उठाए। इस मौके पर स्थानीय इस्कॉन प्रमुख शाश्वत पति दास तथा आमंत्रित आध्यात्मिक प्रवक्ता श्रीपद तुकाराम दास ने लोगों को सुख-शांति के मार्ग बताये तथा भाग-दौड़ की जिंदगी में मन को शांत रखने का उपाय बताया।
दोनों वक्ताओं ने जीवन में धर्म को धारणकर आध्यात्मिक जीवन पथ पर चलने का पावन संदेश अपने-अपने प्रवचनों के माध्यम से दिया।
दोनों आमंत्रित वक्ताओं का स्वागत मारवाड़ी युवामंच उत्कल प्रांतीय मण्डल-1 के राज्य उपाध्यक्ष साकेत अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर के अध्यक्ष हरीश अग्रवाल, संयोजक मनीष केजरीवाल, विकास अग्रवाल ने व्यासपीठ पर सनातनी तरीके से किया। आयोजन के आरंभ में श्रीराम नाम तथा श्रीकृष्ण नाम संगीतमय संकीर्तन आयोजन के आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहा। लगभग 9.00 बजे रात तक चलनेवाले उस कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर पुरी धाम के भगवान जगन्नाथ के महाप्रसाद का सामूहिक सेवन किया।