भुवनेश्वर। डीएवी पोखरीपुट में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा अरुण कुमार रथ द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। उन्होंने विद्यार्थियो को जिम्मेदारी एवं देश के प्रति कर्तव्य बोध के लिए जागृत करते हुए कहा देशभक्तों का बलिदान हमारे लिए स्मरणीय है। अनेकता में एकता ही भारत की पहचान है l विद्यालय के प्रधानाचार्य बिपिन कुमार साहू जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मातृभूमि की सेवा का दायित्व विद्यार्थियों को अपनी क्षमता के अनुरूप निभाना चाहिए l देश के प्रति सम्मान, एकता के सूत्र में पिरोते होते हुए एक जुट होकर देशभक्ति के लिए अपने कर्तव्य का ध्यान रखने के लिए कहा l इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत और सामूहिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ आदिवासी नृत्य ने तो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न विभागों में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया lकार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
