भुवनेश्वर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भुवनेश्वर ने 78वें स्वतंत्रता दिवस को अत्यधिक उत्साह और देशभक्तिपूर्ण उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर एम्स भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक प्रो (डॉ) आशुतोष विश्वास की उपस्थिति रही, जिन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में तिरंगा फहराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
अपने भावपूर्ण संबोधन में प्रो (डॉ) विश्वास ने स्वास्थ्य देखभाल, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान को आगे बढ़ाने में एम्स भुवनेश्वर के अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि एम्स भुवनेश्वर पूर्वी भारत के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में लगातार अग्रणी रहा है। हमारी उपलब्धियाँ हमारे कर्मचारियों के अटूट समर्पण और प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं, जिन्होंने संस्थान को चिकित्सा उत्कृष्टता के प्रतीक में बदल दिया है।
यह कार्यक्रम संस्थान के कर्मचारियों के असाधारण योगदान को पहचानने और सम्मानित करने का एक क्षण भी था। डॉ बिस्वास ने ऐसे कई कर्मचारियों को सम्मानित किया जो अपने कर्तव्य से आगे बढ़कर उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को स्वीकार करते हैं। डॉ बिस्वास ने कहा कि आपकी प्रतिबद्धता सिर्फ इस संस्थान के प्रति नहीं है, बल्कि राष्ट्र के प्रति भी है, क्योंकि आप सेवा, करुणा और उत्कृष्टता के मूल्यों को कायम रखते हैं।
देशभक्ति के गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति से माहौल और भी समृद्ध हो गया, जिससे देश के लिए एकता, गौरव और प्रेम की गहरी भावना पैदा हुई।
समारोह में डॉ पीआर महापात्रा (डीईएएन, अकादमिक), डॉ सत्यजीत मिश्रा (डीईएएन, रिसर्च), डॉ सौभाग्य जेना (डीईएएन, परीक्षा), डॉ दिलीप कुमार परिडा (चिकित्सा अधीक्षक), डीडीए अभिजीत सरकार, अन्य की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन एसएओ रस्मी रंजन सेठी के हार्दिक धन्यवाद के साथ हुआ, जिन्होंने उत्सव को सफल बनाने में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।