भुवनेश्वर। मारवाड़ी सोसायटी, भुवनेश्वर ने अपने मारवाड़ भवन में आजाद भारत का 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। ध्वजारोहण सोसाइटी के उपाध्यक्ष तथा बतौर मुख्य अतिथि चेतन टेकरीवाल ने किया। इस अवसर पर सोसाइटी के सक्रिय पदाधिकारियों में शिव कुमार अग्रवाल, प्रकाश बेताला, सज्जन सुरेका, मुरारीलाल लढानिया, सुरेन्द्र अग्रवाल, विपिन बांका, विमल भूत, साकेत अग्रवाल, मुन्नालाल अग्रवाल, किशन बलोदिया, किशन खण्डेलवाल, शिवकुमार शर्मा तथा चंचल बलोदिया आदि उपस्थित थे। मुख्य अतिथि चेतन टेकरीवाल ने उपस्थित सभी को स्वतंत्रता दिवस की अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर शिव कुमार अग्रवाल ने बताया कि अब से मारवाड़ी समाज भुवनेश्वर के साथ-साथ इससे संबद्ध सभी संगठनों के सभी कार्यक्रम भविष्य में इसी मारवाड़ भवन में आयोजित होंगे। ध्वतारोहण के उपरांत सभी ने राष्ट्रगान गाया तथा भारत मां के जयकारे लगाये। आपसी सौहार्द को सुदृढ़ करने के लिए सभी ने मिलकर सामूहिक अल्पाहार लिया।
Check Also
ओडिशा सरकार दो वर्षों में 75,000 नौकरियां सृजित करेगी : मुख्यमंत्री
शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार पर दिया जा रहा जोर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …