-
कैबिनेट सचिव ने की तैयारियों को लेकर समीक्षा
-
एनडीआरएफ की 17 टीमों को ओडिशा और बंगाल तैनात
भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी उत्पन्न चक्रवात तूफान अंफान से राज्य में सात लाख लोगों के प्रभावित होने की संभावना है. यह जानकारी राज्य के मुख्य सचिव एके त्रिपाठी ने कैबिनेट सचिव को समीक्षा के दौरान दी. उन्होंने बताया कि समुद्र तट से सटे 649 गांवों के सात लाख लोग इस तूफान से प्रभावित हो सकते हैं. इसके साथ-साथ लाखों हेक्टेयर धान, दाल, दलहन, काजू, आम, सब्जियां तथा नारियल जैसी फसलों को भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण नुकसान पहुंच सकता है. उन्होंने बताया कि 12 जिलों को अलर्ट रखा गया है.
चक्रवात ‘अंफान’ के खतरे को देखते हुए एनडीआरएफ की 17 टीमों को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों में तैनात किया गया है. एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने एक वीडियो संदेश में कहा कि संघीय आकस्मिक बल मुख्यालय से स्थिति को करीब से देख रहा है और हम राज्य सरकारों, भारतीय मौसम विभाग और सभी एजेंसियों के संपर्क में हैं.
प्रधान ने कहा कि बल की सात टीमों को पश्चिम बंगाल में तैनात किया गया है. दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, हावड़ा और हुगली समेत छह जिलों में ये टीमें तैनात रहेंगी. ओडिशा के सात जिले पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालेश्वर और मयूरभंज में 10 टीमों को तैनात किया गया है. एनडीआरएफ की एक टीम में लगभग 45 कर्मी होते हैं.