-
एनआईआरएफ रैंकिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली शैक्षणिक संस्थाओं को दी बधाई
-
अन्य विश्वविद्यालयों से आगे आने की अपील की
-
सोआ, कीट और एनआईटी राउरकेला ने राज्य का नाम किया रौशन
भुवनेश्वर। ओडिशा के राज्यपाल माननीय रघुवर दास ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की ‘इंडिया रैंकिंग-2024’ में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं को बधाई देते हुए उत्साहवर्द्धन भी किया। उन्होंने कहा कि एक अच्छी और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा सृजनशील होती है, जहां से स्वस्थ भविष्य अंकुरित होता है। ऐसी ही प्रतिस्पर्धा में राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की ‘इंडिया रैंकिंग-2024’ में ओडिशा के तीन शैक्षणिक संस्थानों, शिक्षा ‘ओ’ अनुसन्धन, कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी राउरकेला ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
राज्यपाल ने आगे लिखा है कि ओडिशा के लिए यह एक खुशी की बात है कि शिक्षा में हम काफी अच्छा प्रयास कर रहे हैं। मैं इस सफलता के लिए संस्थानों को बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि ओडिशा के अन्य विश्वविद्यालय भी प्रेरित होकर आगे आएंगे और राष्ट्र में हमारे राज्य को एक शिक्षा केंद्र के रूप में शीर्ष तक स्थापित करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने मां सरस्वती से कामना की कि उनकी कृपा ऐसे ही बनी रहे।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत एक पहल राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) ने सोमवार को विभिन्न श्रेणियों में प्रतिष्ठित रैंकिंग सूचियाँ प्रकाशित कीं। इंजीनियरिंग में भारत रैंकिंग के अनुसार, एनआईटी राउरकेला शीर्ष 20 में एकमात्र ओडिशा संस्थान है। एनआईटी राउरकेला 63.38 अंकों के साथ 19वें स्थान पर है। शिक्षा ओ अनुसंधान (सोआ) 60.97 अंकों के साथ 26वें स्थान पर है। एनआईटी राउरकेला भारत वास्तुकला और योजना रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल है। संस्थान 64.88 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है। सोआ दो श्रेणियों – समग्र भारत रैंकिंग और भारत विश्वविद्यालय रैंकिंग में ओडिशा का शीर्ष संस्थान बनकर उभरा है। समग्र भारत रैंकिंग में सोआ 60.73 अंकों के साथ 24वें स्थान पर है। कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (कीट) 59.94 अंकों के साथ 28वें स्थान पर है। भारत विश्वविद्यालय रैंकिंग में सोआ शीर्ष 15 में शामिल है। इसे 62.61 अंकों के साथ 14वें स्थान पर रखा गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
