Home / Odisha / सेवानिवृत्त इंजीनियर के पास 10 फ्लैट, 1.5 किलो सोना

सेवानिवृत्त इंजीनियर के पास 10 फ्लैट, 1.5 किलो सोना

  •  2.70 करोड़ रू की नकदी, महंगी कारें भी मिलीं

  • 13 लाख रुपये कीमत की रोलेक्स घड़ी पहनते थे मिश्र

  •  बेटी की मेडिकल शिक्षा पर खर्च किए 80 लाख रुपए

भुवनेश्वर। ओडिशा के सतर्कता विभाग ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग के एक सेवानिवृत्त इंजीनियर तारा प्रसाद मिश्र के परिसरों पर छापेमारी कर 1.5 किलो सोना, 2.70 करोड़ रूपये की नकदी, महंगी कारें और 10 आलीशन फ्लैट समेत करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा किया।

अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता टीम ने 12 पुलिस उपाधीक्षक, 12 निरीक्षक, 16 सहायक उप-निरीक्षक और अन्य कर्मचारी के साथ भुवनेश्वर, कटक और झारसुगुड़ा में नौ स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। उन्होंने बताया कि छापेमारी में प्रमुख स्थानों पर 10 फ्लैट, सात भूखंड, 2.7 करोड़ रुपये से अधिक की बैंक में जमा राशि, 1.5 किलोग्राम सोना और छह लाख रू की नकदी बरामद की गई। इसके अतिरिक्त, अधिकारियों को 13 लाख रुपये कीमत की रोलेक्स समेत विभिन्न ब्रांड की महंगी घड़ियां, महंगी कार (मर्सिडीज बेंज और कीया सेल्टोस) और इंजीनियर की बेटी की मेडिकल शिक्षा पर खर्च किए गए 80 लाख रुपयों का रिकॉर्ड भी मिला। जांच में अमेरिका, थाईलैंड, वियतनाम, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा, मैक्सिको, मलेशिया और सिंगापुर की विदेशी मुद्रा भी बरामद की गईं। छापेमारी जारी थी। इसके साथ ही शेयरों तथा म्यूचुअल फंड में अतिरिक्त जमा राशि तथा निवेश की गई राशि का आकलन किया जा रहा था।

कार में मर्सिडीज बेंज और केआईए सेल्टोस कारें शामिल हैं। घड़ियों में एक रोलेक्स सहित अन्य ब्रांडेड कलाई घड़ियां आदि का पता चला है।

सतर्कता विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भुवनेश्वर के नयापल्ली इलाके में अर्पण अपर्टमेंट में एक फ्लैट, भुवनेश्वर के कॉस्मोपोलिस में एक फ्लैट, फाल्कन क्रेस्ट में एक फ्लैट, ग्रांड आवास में एक फ्लैट, एसोटेक में एक फ्लैट शामिल हैं। इसके अलावा झारसुगुड़ा के आशियाना में तीन अपार्टमेंट शामिल हैं। इसके साथ-साथ भुवनेश्वर, कटक जटनी के पॉश इलाकों में सात प्लाट होने की भी जानकारी मिली है। उपरोक्त फ्लैटों/भूखंडों की माप और मूल्यांकन मूल्यांकन सतर्कता तकनीकी विंग द्वारा किया जा रहा है।

Share this news

About desk

Check Also

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान

योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *