Home / Odisha / भुवनेश्वर: पार्किंग में हत्या मामले में दो हिरासत में

भुवनेश्वर: पार्किंग में हत्या मामले में दो हिरासत में

  • काल्याणी प्लाजा एनैक्स में बुधवार रात हुई वारदात, बाइक जब्त

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर में एयरफील्ड थानांतर्गत हाइटेक अपार्टमेंट के पास काल्याणी प्लाजा एनैक्स में बुधवार रात पार्किंग विवाद के चलते दो की हत्या के मामले में कमिश्नरेट पुलिस ने शनिवार को दो लोगों को हिरासत में लिया।

हिरासत में लिये गए व्यक्तियों की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन पुलिस ने अपराध स्थल से फरार होने के लिए इस्तेमाल की गई बाइक को जब्त कर लिया है। हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि आरोपी रश्मि रंजन सेठी का काल्याणी प्लाजा के रखरखाव प्रभारी बापी के साथ कार पार्किंग को लेकर मंगलवार रात कई बार विवाद हुआ था।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …