राजगांगपुर : छत्ताम गांव में एक महिला के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। वृद्ध महिला की शिनाख्त फुलित मानी 60 के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फुलित मानी का पति सुंदरगढ़ से लौटा तो देखा उसकी पत्नी घर पर नहीं है। अगल-बगल के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि फुलित बीते शानिवार से अपने घर पर नहीं है। जब फुलित की तलाश करने को उसका पति निकला तो ढूंढ़ते-ढूंढ़ते एक धान की खेत में पहुंचा, उस जगह से किसी मरे आदमी की दुर्गंध आ रही थी। जैसे ही वह उस जगह पर पहुंचा तो देखा एक हसुआ हांथ में लिये एक महिला धान की खेत मे पड़ी है। जैसे सामने आकर देखा तो उसकी पत्नी फुलित मानी थी। तत्काल उस जगह में गांव वाले जुट गए और इसकी खबर राजगांगपुर थाना प्रभारी को दी। खबर पाकर मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे थाना प्रभारी गोकुलानंद साहू ने लाश को अपने कब्जे मे लेकर जांच में जुट गए। महिला के सिर पर चोट के निशान से ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उक्त महिला की हत्या की गई है। शव शनिवार से खेत में पड़े होने से उसके शरीर से दुर्गंध आ रही थी।
Check Also
भुवनेश्वर और राउरकेला को विश्व के शीर्ष 100 शहरों में शामिल करने का लक्ष्य
ओडिशा अर्बन कॉन्क्लेव में सशक्त और समावेशी शहरों के निर्माण का संकल्प …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
