कटक. चांदनी चौक दुर्गा पूजा कमेटी ने कोरोना जैसे महाबीमारी के बीच शहर में सफाई कर्मचारियों का अहम योगदान बताते हुए उनको सम्मानित किया. चांदनी चौक दुर्गा पूजा कमेटी के सचिव विजय बेहरा एवं अध्यक्ष प्रताप किशोर सिंह के नेतृत्व में सभी सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. सम्मानित करने के बाद सचिव विजय कुमार बेहरा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद कोरोना जैसी घातक
बीमारी में कोरोना योद्धा के रूप में जिस प्रकार प्रशासन, डॉक्टर ने अपना फर्ज निभाया है, उसी तरह सफाई कर्मचारियों ने समय पर शहर को साफ-सुथरा कर अपना कर्तव्य एक कोरोना योद्धा के रूप में निभाया है. इसलिए आज इन सभी सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया जा रहा है. इस अवसर पर चांदनी चौक दुर्गा पूजा कमेटी के एडवाइजर भिखारी दास, कोषाध्यक्ष चिरंजीव कुमार दास, युवा अध्यक्ष रमेश चंद्र बेहरा के साथ-साथ दिलीप दल़ई, फकीर चंद साहू, तारणी प्रसाद मोहंती, फकीर चरण सिंह एवं बंशीधर स्वाई का सराहनीय योगदान रहा है.