-
सांसद अनंत नायक ने नियम 377 के तहत उठायी मांग
भुवनेश्वर। भाजपा के लोकसभा में ह्विप तथा केन्दुझर सांसद अनंत नायक ने उनके संसदीय क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए केन्दुझर में ट्रॉमा व मेडिकल सेंटर की स्थापना की मांग की है। नियम 377 के तहत सांसद नायक ने शुक्रवार को लोकसभा में यह मांग की।
इस अवसर पर नायक ने कहा कि दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग अर्थात् राष्ट्रीय राजमार्ग-20 और राष्ट्रीय राजमार्ग-49 भी केन्दुझर संसदीय क्षेत्र से होकर गुजरते हैं। ये दोनों हाईवे इस इलाके की लाइफ लाइन की तरह हैं। ये दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग खनन क्षेत्रों और विभिन्न बंदरगाहों को जोड़ते हैं। इन दोनों राष्ट्रीय राजमार्गों पर अयस्क पत्थर ले जाने वाले दस हजार ट्रकों के अलावा अन्य वाहन भी चलते हैं।
इन राजमार्गों पर अत्यधिक ट्रैफिक के कारण दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। केन्दुझर में कोई ट्रॉमा सेंटर नहीं होने के कारण दुर्घटना में घायल लोगों को कई बार आपातकालीन उपचार उपलब्ध नहीं कराया जा पा रहा है। दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायलों को केन्दुझर से दूर ट्रॉमा सेंटर और मेडिकल सेंटर ले जाना पड़ता है और कई बार इसमें काफी देरी भी हो जाती है। इस वजह से कई गंभीर रूप से घायल लोगों की जान बचाना संभव नहीं हो पाता है।
नायक ने आगे कहा कि दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए गंभीर रूप से घायलों को विशेष चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए केन्दुझर में एक समर्पित ट्रॉमा सेंटर स्थापित करने की आवश्यकता है। उन्होंने सरकार से इस दिशा में कदम उठाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ऐसे में गंभीर रूप से घायल मरीजों को दूर के बड़े अस्पतालों में ले जाने में लगने वाले समय को कम किया जा सकता है और घायलों की जान बचाई जा सकती है।