-
लाकडाउन में सड़कों में बेजान पशुओं को दिया जा रहा है खाना
कटक. कोरोना को लेकर जारी लाकडाउन में सड़कों पर घूमने वाले बेजान पशुओं को भोजन उपलब्ध कराने के लिए कटक में मिशन सब ने बीड़ा उठा रखा है. नियमित कहीं न कहीं इनको कुछ न कुछ खाने की व्यवस्था की जा रही है. कहीं रोटियां खिलाई जा रही हैं, व्यवस्था की जा रही है. कहीं रोटिया खिलाई जा रही हैं तो कहीं कुत्तों को बिस्कुट खिलाया जा रहा है. मिशन सब के तह यह कार्य किया जा रहा है. इस मिशन का उद्देश्य केवल इतना है कि घर में रहकर ही छत पर पक्षियों को दाना और पानी देना है. दोनों वक़्त दो-दो रोटी अपने घर के सामने वाले कुत्तों और गायों को खिलानी है.
रोटी के छोटे-छोटे टुकड़े करके रखने पर कुत्ते अपने आप खा लेंगे. अगर सभी अपने घर के सामने वाले जानवरों की जिम्मेदारी ले लेंगे तो यह मिशन लक्ष्य हासिल कर लेगा और कोई भी भूख से नहीं तड़पेगा. मत भूलिए इन्हें भी हमारी तरह भूख प्यास लगती है. मिशन सब की शुरुआत 25 मार्च 2020 से कल्पना जैन द्वारा की गई. कल्पना को जानवरों से बहुत प्यार है और वो महीनों से अपने एरिया के सभी मासूम जानवरों का खाना-पानी, मेडिकल ट्रीटमेंट वगैराह का पूरा ध्यान रख रही हैं. गली-गली जाकर भूखे कुत्तों को ढूंढकर उन्हें खाना खिलाना दैनिक दिनचर्या बन चुका है. कल्पना के इस मिशन में सबसे ज्यादा सहयोग और प्रेरणा रही है समाज की वरिष्ठ समाजसेविका सम्पति मोड़ा से, जिन्होंने हर कार्य में कल्पना का सहयोग भी दिया एवं मार्गदर्शन भी किया. इस मिशन में कटक ज्ञानशाला के सभी बच्चों आज भी एक आर्मी की तरह साथ दे रहे हैं.
कल्पना के साथ इस मिशन में सबसे बड़ा साथ दे रही हैं सस्मिता दास, जो बारिश, तूफान किसी भी हालात में कुत्तों के पास पहुंच जाती हैं उन्हें खाना देने के लिए. हमारे ज्ञानशाला का प्रत्येक बच्चा अपने घर के सामने निरंतर खाना पानी दे रहे हैं. 8 और 10 साल के छोटे से भाई- बहन, चहक और हार्दिक राखेचा बिना एक दिन छोड़े, खाना देने का अपना लक्ष्य निभा रहे हैं.
लाकडाउन नहीं, ये हमारा हमेशा प्रयास रहना चाहिए कि हम अपने घर के सामने किसी बेजुबान को भूखा न रहना दें. ये बोल नहीं सकते, पर हम समझ तो सकते हैं.
प्रत्येक जनों से मिशन सब ने निवेदन किया है कि इस महत्वपूर्ण कार्य में हमारा साथ दें.
ये लक्ष्य हमको बनाना है,
हर जानवर को भूख प्यास से बचाना है।
हमारा बस यही है नारा,
हर बेजुबान का बने सहारा।।