-
जाजपुर में 31, गंजाम में 13, कटक में 06, केंद्रापड़ा में चार, पुरी में चार, खुर्दा में तीन, मयूरभंज में दो, नयागढ़ में दो पाजिटिव पाये गये
-
कुल पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या 737 हुई
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. राज्य में 65 नये मामले आये हैं. जाजपुर में 31, गंजाम में 13, कटक में 06, केंद्रापड़ा में चार, पुरी में चार, खुर्दा में तीन, मयूरभंज में दो, नयागढ़ में दो व्यक्ति पाजिटिव पाये गये हैं. 65 में से 63 क्वारेंटाइन सेंटर में थे और तीन होम क्वारेंटाइन में थे. इनके संपर्क में आने वालों की शिनाख्त की जा रही है. राज्य में कुल 166 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. तीन की मौत हो चुकी है और 568 सक्रिय मामले हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के परिवार व स्वास्थ्य कल्याण विभाग की ओर से दी गयी है.