-
रथों के निर्माण को लेकर खुशखबरी

भुवनेश्वर. भगवान श्री जगन्नाथ के भक्तों के लिए खुशी की खबर है. रथयात्रा के लिए रथों का निर्माण तेजी चल रहा है. तय योजना के तहत आज भंवरी यात्रा में तीन रथों के छह चक्कों को जोड़ दिया गया है. इससे रथों के समय पर निर्माण होने की पूरी की पूरी संभावना है. आज चंदनयात्रा का अंतिम दिन था.

परंपरा के अनुसार, आज के दिन ही तीनों रथों के दो-दो पहिया अख के साथ जोड़ने की परंपरा रही है. यह कार्य विधि मुताबिक किया गया. श्री मंदिर से पूजा पंडा सेवक आज्ञा माला लेकर श्रीनहर तक पहुंचे. इसके बाद भोई विश्वकर्मा सेवायत ने चक्कों को अखा के साथ जोड़े. इसके बाद में पूजा पंडा के श्रीमंदिर से लाए गये आज्ञा माला को चढ़ाये.

पूजा पंडा ने पुष्प अर्पित होने के बाद प्रणाम किया और फिर विश्वकर्मा ने रथ को प्रणाम कर आशीर्वाद ग्रहण किये. इसके बाद सेवायतों ने हरि बोल का उच्चारण किया. इस दौरान सभी कार्यक्रम आध्यात्मिक माहौल में किये गये. विश्वकर्मा सेवायत विजय महापात्र ने रथों का निर्माण तय समय से पूरा होने की उम्मीद जतायी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
