-
गंजाम में 82 नई प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां खुलेंगी
-
21 दुग्ध सहकारी समितियां खोलने का भी निर्णय
-
गंजाम जिला सहकारी विकास समिति की बैठक में हुआ निर्णय
-
पांच कृषि सहकारी समितियों को किया जायेगा बहुउद्देश्यीय समितियों में उन्नत
ब्रह्मपुर। ओडिशा सरकार ने गंजाम जिले में 82 नई प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों और 21 नई प्राथमिक दुग्ध सहकारी समितियों को खोलने का निर्णय लिया है। साथ ही, पांच कृषि सहकारी समितियों को बहुउद्देश्यीय समितियों के रूप में उन्नत किया जाएगा। यह निर्णय गंजाम जिला सहकारी विकास समिति की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर दिब्यज्योति पारिडा ने छत्रपुर में की।
प्रत्येक पंचायत में होगी सहकारी समिति
वर्तमान में गंजाम के 503 पंचायतों में से 421 पंचायतों में कृषि सहकारी समितियां काम कर रही हैं। पिछले वर्ष, 21 नई कृषि सहकारी समितियां खोली गईं थीं। इस निर्णय के तहत प्रत्येक पंचायत में कृषि सहकारी समितियां या प्राथमिक दुग्ध या मत्स्य सहकारी समिति होगी, जिससे रोजगार के अवसर सृजित होंगे और किसानों को अपने उत्पादों के बेहतर दाम प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
बहुउद्देश्यीय समितियों के लिए चयनित कृषि सहकारी समितियां
उप रजिस्ट्रार विश्वरंजन दास ने बताया कि पांच कृषि सहकारी समितियों की पहचान की गई है, जिन्हें बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियों के रूप में विकसित किया जाएगा। इनमें दक्षिणापुर, कुकुड़ाखंडी विपुलिंगी, बड़ा बड़ंगा और धरकोटे की कृषि सहकारी समितियां शामिल हैं।
बहुउद्देश्यीय समितियों के कार्य
ये बहुउद्देश्यीय समितियां विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों जैसे डेयरी, मत्स्य पालन, खाद्यान्न की खरीद, उर्वरक, बीज, एलपीजी, पेट्रोल और डीजल की बिक्री, गोदाम स्थापित करने और अन्य सेवाएं प्रदान करेंगी। साथ ही ये समितियां कॉमन सर्विस सेंटर और उचित मूल्य की दुकानों की स्थापना भी करेंगी।