-
एक महीने के क्विज में प्रथम स्थान पर रहे रिया और रोहन पारख
कटक. कोरोना जैसी महामारी की इस मुश्किल घड़ी में इस लाकडाउन के कारण जो सभी स्कूलों और ज्ञानशाला की छुट्टी कर दी गयी है, इसके लिए बच्चों के लिए घर बैठे ही पढ़ाई और गेम्स खिलाने की नई तरकीब निकाली गयी है. ज्ञानशाला मुख्य प्रशिक्षिका किरन बैंगानी एवं प्रशिक्षिका कल्पना जैन की सोच से 30 मार्च 2020 से एक ऐसा क्विज शुरू करवाया गया, जिसमें बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई करें.
इस दौरान सबकुछ योजना के हिसाब से ही हुआ. सभी बच्चे बहुत अच्छे से और मज़े से इसमें साथ जुड़ गए. दिन में दोनों समय सबको एक-एक टास्क दिया गया. निर्धारित समय में सबको पूरा करके भेजना होता था. सुबह 11 बजे पढ़ाई का एक टास्क, शाम 5 बजे क्रिएटिबिटि का एक टास्क. पूरे एक महीने क्विज का ये क्रम चलता रहा. पढ़ाई, ड्रायिंग, क्राफ्ट आदि हर कार्य इस क्विज के माध्यम से करवाए गये.
सभी बच्चों ने और अभिभावकों ने भी बहुत अच्छे से इसमें हिस्सा लिया. क्विज को सफल बनाने में ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाएँ श्वेता चोपड़ा, वर्षा मरोठी, अंजू सेठिया, ज्योति दूधोरिया, सरिता छल्लानी, मोनिका सेठिया आदि का भी पूरा सहयोग रहा. पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे मज़ेदार क्विज होने चाहिए, जिससे बच्चे एन्जॉय भी कर पाएं और सबका पढ़ाई के साथ-साथ टाइम पास भी ही जाए. सभी बच्चों ने बहुत अच्छा खेला. इस एक महीने के क्विज में प्रथम स्थान पर रहे रिया और रोहन पारख.