-
बीजद सरकार ने हाईकोर्ट के निर्देश का भी किया अवमानना
भुवनेश्वर। खेती व किसानों की उन्नति के लिए तथा किसानों को दीर्घकालीन कार्ड देने के लिए 1936 में स्थापित कृषि व ग्रामीण विकास (कार्ड) बैंक बीजद सरकार के बाबूराज के कारण डूब गया। इसमें कार्य करने वाले 44 कर्मचारियों को दस सालों से बकाया वेतन नहीं मिला है। हाईकोर्ट द्वारा राज्य सरकार को कर्मचारियों के बकाये राशि का भुगतान करने के निर्दश का भी बीजद सरकार ने अनुपालन नहीं किया। इस कारण इन 44 कर्मचारी व उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति दयनीय है। कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तथा भाजपा सहकारिता सेल के प्रदेश संयोजक श्रीरंजन मंगराज ने यह जानकारी दी।
मंगराज ने बताया कि राज्य में अब भाजपा की सरकार बन चुकी है। इस कारण इन 44 कर्मचारियों को कैसे न्याय मिल पायेगा, इसके लिए कर्मचारी संघ प्रयास करेगा।
कार्ड बैंक कर्मचारी संघ की आज एक आपातकालीन बैठक बुलायी गई थी। इस बैठक में सर्वसम्मति से श्रीरंजन मंगराज को कर्मचारी संघ का अध्यक्ष चुना गया। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता सज्जन शर्मा को इस संघ का प्रमुख सलाहाकर तथा परमेश्वर दास को सलाहकार के रुप में चुना गया। इस बैठक में राज्य सरकार के साथ चर्चा कर कार्ड बैंक के कर्मचारियों के समस्या का समाधान करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया।