Home / Odisha / टीपीएनओडीएल का नया कौशल विकास केंद्र उद्घाटित

टीपीएनओडीएल का नया कौशल विकास केंद्र उद्घाटित

  • कर्मचारी कुशल और दक्ष होंगे

  • छात्रों की दक्षता वृद्धि पर भी जोर

  • चालू वर्ष के अंत तक और 4 केंद्र खुलेंगे

बालेश्वर : टाटा पावर और ओडिशा सरकार के संयुक्त उद्यम टीपी नॉर्दर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीएनओडीएल) के द्वारा बालिया स्थित एमआईएसईएनईएक्स के पास एक नए कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया गया है। टीपीएनओडीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) द्विजदास बसक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में टाटा पावर सुरक्षा विभाग के प्रमुख सुरेश खेतवानी, टीपीएनओडीएल ऑपरेशन्स प्रमुख नीलेश पोटफडे, परियोजना प्रमुख प्रदीप कुमार मोहांति, जनरल मैनेजर (सुरक्षा) सुरेश चंद्र साहू, कौशल विकास विभाग के प्रमुख सतीश महाजन, बालेश्वर अधीक्षण अभियंता सिद्धार्थ शंकर राय समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

यह कौशल विकास केंद्र टीपीएनओडीएल के कर्मचारियों की दक्षता विकास के साथ-साथ बी.ई. कर्मचारी और डिप्लोमा तथा आईटीआई छात्रों की कौशल और व्यावहारिक (प्रैक्टिकल) ज्ञान वृद्धि में सहायक होगा। विशेष रूप से टीपीएनओडीएल के नवागंतुक कर्मचारियों की दक्षता वृद्धि के लिए इस केंद्र की स्थापना की गई है। मिली जानकारी के अनुसार टीपीएनओडीएल विद्युत वितरण क्षेत्र में और 4 कौशल विकास केंद्र स्थापित करेगा। चालू वर्ष के अंत तक मयूरभंज में बेतनटी, केंदुझर में जोड़ा, भद्रक में राहांज और जाजपुर के पाणिकोइलि में नए कौशल विकास केंद्र उद्घाटित किए जाएंगे।

टीपीएनओडीएल का यह अभिनव कदम न केवल अपने कर्मचारियों की कौशल वृद्धि करेगा बल्कि स्थानीय आईटीआई और डिप्लोमा छात्रों की दक्षता बढ़ाकर उन्हें अधिक कुशल बनाने में भी सहायक होगा, ऐसा सीईओ बसक ने कहा।

दूसरी ओर आईटीआई छात्रों की दक्षता वृद्धि के लिए भी टीपीएनओडीएल अभिनव कदम उठा रहा है। विभिन्न सरकारी आईटीआई के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कर संबंधित शिक्षण संस्थानों के छात्रों की दक्षता बढ़ाने का दायित्व लिया गया है। फलस्वरूप छात्र कुशल होकर नौकरी पाने के लिए योग्य हो रहे हैं।

टीपीएनओडीएल सेवा वितरण कर रहा बालेश्वर, भद्रक, केंदुझार, जाजपुर और मयूरभंज जिलों के पांच सरकारी आईटीआई के छात्रों को प्रशिक्षण दे रहा है। केवल इलेक्ट्रीशियन वर्ग के छात्रों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें उन्हें युग के अनुकूल शिक्षा और नौकरी क्षेत्र में उद्योग संस्थाओं की आवश्यक दक्षता ज्ञान प्रदान किया जा रहा है। इसी प्रकार ‘ट्रेन टू हायर’ जैसी अभिनव योजना टीपीएनओडीएल की ओर से शुरू की गई है। विभिन्न सरकारी डिप्लोमा कॉलेजों के इलेक्ट्रीकल ट्रेड छात्रों को कैंपस में प्रशिक्षण दिया जा रहा है और बाद में उन्हें टीपीएनओडीएल में नियुक्ति के लिए प्राथमिकता दी जा रही है। यह रणनीतिक कदम केवल ओडिशा के युवकों की कौशल वृद्धि नहीं करेगा बल्कि राज्य में विद्युत क्षेत्र के समग्र विकास में भी सहायक होगा।

Share this news

About desk

Check Also

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान

योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *