Home / Odisha / केंदुझर सांसद अनंत नायक ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मुलाकात की

केंदुझर सांसद अनंत नायक ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मुलाकात की

  • केंदुझर के बेलेश्वर वेद विद्यालय को मान्यता देने का अनुरोध

  • शिक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

केंदुझर। केंदुझर सांसद और लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के सचेतक अनंत नायक ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से नई दिल्ली में मुलाकात की और शिक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर श्री नायक ने भारतीय सभ्यता, संस्कृति एवं गुरु-शिष्य परंपरा को लेकर केन्दुझर में कार्य कर रहे बेलेश्वर वेद विद्यालय को मान्यता देने का अनुरोध करते हुए एक पत्र सौंपा। केंद्रीय मंत्री प्रधान ने गुरु-शिष्य परंपरा को फिर से जागृत करने के इस प्रयास की सराहना की और आश्वासन दिया कि मंत्रालय उनके अनुरोध पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगा।

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को दिये गये इस पत्र में सांसद श्री नायक ने कहा है कि भारत की गुरु-शिष्य परंपरा पर आधारित इस बेलेश्वर वैदिक पाठशाला की स्थापना 2022 में केंदुझर जिले में की गई है। भारत के प्राचीन ऋषियों व मुनियों द्वारा दिए गए महान वैदिक ज्ञान को संरक्षित करने और उसे अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से काम करने वाली यह वेद पाठशाला वर्तमान में मुख्य रूप से समाज द्वारा दिए गए दान पर चल रही है। शिक्षण कार्य़ में लगे अध्यापक व विद्यार्थी भारतीय परंपरा और पारंपरिक ज्ञान के प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसलिए, यदि केंदुझर जैसे जनजातीय इलाके में शुरू हुए इस वेद पाठशाला को मान्यता दी जाती है, तो यह भारत के पारंपरिक वैदिक ज्ञान को संरक्षित करने और इसे अगली पीढ़ी तक पहुंचाने में मदद कर सकता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की मान्यता और समर्थन से यह वैदिक विद्यालय अच्छे से कार्य कर सकता है। इसलिए श्री नायक ने बेलेश्वर वेद विद्यालय को मान्यता देने का अनुरोध किया है।

Share this news

About desk

Check Also

डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित

अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *