-
दुकानों को खोलने का समय सुबह सात बजे से शाम 6.30 बजे तक ही होगा
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर का बापूजीनगर मार्केट सील होने के तीन दिन बाद फिर खुला है. भुवनेश्वर नगर निगम ने शुक्रवार को ताजा स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसिड्योर (एसओपी) के साथ दुकानदारों को खोलने की अनुमति दी है.
बापूजीनगर मार्केट को खोलने के लिए जो शर्तें पहले से थीं, वह अभी भी लागू होंगी. बापूजीनगर के अंदर अब वाहन नहीं ले जा सकते हैं. व्यवसायी व दुकान कर्मचारियों को वाहन जनपथ पर खड़ा कर पैदल उनकी दुकानों पर जाना होगा. सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करना पड़ेगा. उल्लेखनीय है कि बापूजीनगर मार्केट में सामाजिक दूरी का अनुपालन न होने के कारण बीएमसी ने गत मंगलवार को बंद कर दिया था.
बीएमसी के ज़ोनल डिप्टी कमिश्नर (दक्षिण पूर्व) ने दुकानों और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को दिशानिर्देशों और कड़े संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का सख्ती से पालन करते हुए संचालन फिर से शुरू करने की अनुमति दी है. बीएमसी आयुक्त के आदेश के अनुसार शर्तों और संचालन के समय का सख्त पालन करना होगा. दुकान के अंदर 5 से अधिक ग्राहकों को अनुमति नहीं दी जाएगी.
दुकानों को खोलने का समय सुबह सात बजे से शाम 6.30 बजे तक ही होगा. वाणिज्यिक दुकानें आवश्यकता के अनुसार, अधिकतम 33% कर्मचारियों की संख्या के साथ काम करेंगी. प्रत्येक कर्मचारी को मास्क व दस्ताने पहनने अनिवार्य हैं. दुकान या वाणिज्यिक प्रतिष्ठान के सामने मालिकों, कर्मचारियों व ग्राहकों द्वारा वाहनों की पार्किंग पूरी तरह से प्रतिबंधित है.
दुकान व व्यावसायिक प्रतिष्ठान के बाहर वस्तुओं का प्रदर्शन हर समय प्रतिबंधित है. एसएआरआई व आईएलआई लक्षण वाले कर्मचारियों व ग्राहकों को किसी भी परिस्थिति में कार्यालय में काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वाणिज्यिक दुकान के प्रमुख द्वारा के पास कर्मचारियों व ग्राहकों के लिए हाथ धोने व सैनिटाइज़र का प्रावधान, ओडिशा सरकार और बीएमसी द्वारा समाजिक दुरता संबंधित जारी किए गए सभी दिशानिर्देश लागू होंगे और यह सुनिश्चित करने के लिए दुकान व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान के प्रमुख की जिम्मेदारी होगी. उपायुक्त ने कहा कि यदि दुकानें उपरोक्त दिशानिर्देशों का पालन नहीं करती हैं और उपायों का उल्लंघन करने वाले संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.