Home / Odisha / संजय शर्मा बने कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष, 1531 वोट मिले
संजय शर्मा बने कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष, 1531 वोट मिले

संजय शर्मा बने कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष, 1531 वोट मिले

  • पवन जाजोदिया को 530 तथा पवन भावसिंका को 87 मत मिले

कटक। काफी विवादों के बीच हुए कटक मारवाड़ी समाज के चुनाव में संजय शर्मा को अध्यक्ष चुन लिया गया है। उनको कुल 1531 मत मिले हैं, जबकि पवन जाजोदिया को 530 तथा पवन भावसिंहका को 87 मत मिले। नोटा पर 29 वोट पड़े। कुल 42 वोट रद्द हुए। कुल 2219 लोगों ने मतदान किया।

कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद का चुनाव आज शाम 5:00 बजे संपन्न हुआ, जिसमें 7111 मतदाताओं में से मात्र 2219 मतदाताओं ने वोट मतदान किया।

विवादों के कारण इस बार मतदान को लेकर उत्साह फीका रहा। आज दोपहर एक बजे तक केवल 12 प्रतिशत मतदान ही दर्ज किया गया था। इसके पीछे प्रमुख कारणों में से एक लगातार हो रही बारिश भी थी, जिसने मतदाताओं को घर से बाहर निकलने में कठिनाई पैदा की है।

हालांकि मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न उपाय किए गये थे, लेकिन मौसम की प्रतिकूलता ने उनके प्रयासों पर पानी फेर दिया।

Share this news

About admin

Check Also

स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना

आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *