-
जिले से 2604 स्वाब संग्रह
अमित मोदी, अनुगुल
अनुगुल जिला प्रशासन के हवाले से मिली सूचना के अनुसार जिले से कोरोना की जांच के लिए आज तक कुल 2604 स्वाब संग्रह किए गए हैं. इनमें से 1919 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है.
प्राप्त रिपोर्ट मुताबिक 15 कोविद-19 के पॉजिटिव मरीज पाए गये हैं. बाकी रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी है. बाकी बचे 685 स्वाब की रिपोर्ट समाचार लिखने तक प्राप्त नहीं हुई थी. इसी प्रकार शुक्रवार तक जिले में 1424 प्रवासी ओड़िआ आ चुके हैं. इनमें से 350 लोगों को क्वॉरेंटाइन से मुक्त कर दिया गया है.
गौरतलब है कि अनुगुल जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले में 331 अस्थाई मेडिकल कैंप बनाया गया है. इन अस्थाई कैंपों में कुल 11457 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.