भुवनेश्वर/अनुगूल. राज्य में गत 24 घंटों में 4769 नमूनों का परीक्षण किया गया. इसके साथ ही राज्य में अब तक 81919 नमूनों के परीक्षण किये जा चुके हैं. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. विभाग की ओर से बताया गया है कि वर्तमान तक 672 मामले सामने आये हैं. इसमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 166 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. राज्य में कुल 503 सक्रिय मामले हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
