
विष्णुदत्त दास, पुरी
जिलाधीश बलवंत सिंह जी के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में कोविद-19 के लिए जिला मुख्य कृषि अधिकारी चंद्रशेखर राव ने 1,60,000 रुपये तथा कृषि उपनिदेशक की तरफ से 45000 का चेक प्रदान किया. वैसे ही अतिरिक्त जिलाधिधारी प्रदीप कुमार साहू को आशा साथी यूनियन पुरी की तरफ से 94,900 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए प्रदान किए गए.

यह डिमांड प्रदान करते समय जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीलकंठ मिश्र, डीपीएमटी नारायण राव, आशा संचालक अशोक कुमार साहू प्रमुख उपस्थित थे. मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए यह धनराशि प्रदान के लिए जिलाधिकारी बलवंत सिंह, अतिरिक्त जिलाधिधारी प्रदीप कुमार साहू ने दाताओं को व संगठनों को धन्यवाद ज्ञापन किया. इस तरह मुख्यमंत्री राहत कोष को भारी मात्रा में सहयोग करने के लिए जिलाधिकारी बलवंत सिंह ने लोगों से निवेदन किया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
