-
उमेश खंडेलवाल की रसोईघर में पकाया भोजन
-
अब तक 85,050 लोगों को मिल चुका है पका भोजन
-
भूखे लोगों को तलाशने वाले प्रताप कुमार साहू सम्मानित
भुवनेश्वर. राजधानी स्थित न्यू फारेस्ट पार्क कोलानी में उमेश खंडेलवाल द्वारा संचालित रसोईघर में जैन समुदाय के वरिष्ठ पदाधिकारी, समाजसेवी तथा उद्योगपति प्रकाश बेताला ने जरूरमंदों के बीच वितरण के लिए खाना पकाते हुए प्यार का तड़का लगाया. इस दौरान उन्होंने उमेश खंडेलवाल के सेवा कार्यों की तारीफ की. साथ ही कहा कि इस रसोईघर की व्यवस्था अच्छी है.
उन्होंने कहा कि इस समय की यह सेवा नारायण सेवा से कम नहीं है. उल्लेखनीय है कि इस रसोईघर से लाकडाउन के दौरान अब तक 85,050 जरूरतमंद लोगों को पका भोजन उपलब्ध कराया जा चुका है. इस रसोईघर की ताऱीफ सांसद, पुलिस अधिकारी, मंत्री तक कर रहे हैं.
इस रसोईघर से जरूरमंदों को भोजन उपलब्ध कराने में जुटे उमेश खंडेलवाल ने इस कार्य का श्रेय लोगों के स्नेह और साथ में काम कर रहे लोगों को दिया. उन्होंने कहा कि दिल की आवाज मुझे बल प्रदान करती है. वैसे तो जिंदगी में आवाजें कई जगहों से आती हैं. आपके कार्यों की सराहना लोग करते हुए आवाज देते हैं, तो कुछ आलोचनाएं भी करते हुए आवाज देते हैं. लेकिन, अगर आपको सुनना है तो सिर्फ अपने दिल की आवाज सुनिये. बड़ा सुकून मिलेगा. यह सुकून हम भी प्राप्त कर रहे हैं, दिल की आवाज सुनकर जरूरतमंदों की सेवा करते हुए. 46 दिनों से दिन-रात काम करते हुए थकने के बावजूद जब दिल से आवाज आती है कि बहुत सारे जरूरतमंद को खाना खिलाना है और मैं फिर ताजगी के साथ उठ खड़ा होता हूं सेवा कार्य शुरू करने में.
कल इस रसोईघर में भुवनेश्वर के नीलाद्रीविहार निवासी प्रताप कुमार साहू को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए उमेश खंडेलवाल ने सम्मानित किया. कोरोना को लेकर जारी लाकडाउन के दौरान साहू सुबह-सुबह घर से अपनी मोटरसाइकिल पर निकल जाते हैं. भुवनेश्वर मे घूम-घूमकर लोगों को कोरोना को लेकर जागरुक करते हैं. किसी को सेनिटाइजर देते हैं तो किसी को मास्क. यदि कोई ज्यादा भूखा है तो उसको सूखा खाना भी देते हैं और पका भोजन के लिए वे उमेश खण्डेलवाल को फोन कर पहुंचाने के लिए कहते हैं. राजधानी में वे भूखे लोगों की तलाश करते रहते हैं. उनकी इस सेवा के लिए सम्मानित किया गया. इस दौरान युवा समाजसेवी उमेश खंडेलवाल के साथ समाजसेवी तपस दडई, मोहन राव, प्रकाश पुष्टि, दास गुप्ता, राहुल खेमका भी उपस्थित थे.