-
पुरी में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने श्रमिक नेताओं ने किया प्रदर्शन
-
मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के मार्फत भेजा ज्ञापन
पुरी : जिलाधिधारी कार्यालय के सामने एआईटीयूसी की तरफ से जोरदार प्रदर्शन किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री के लिए जिलाधिधारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया. इसमें उल्लेख है कि आठे घंटे की बजाय 12 घंटे के श्रम प्रावधान का हमारा संगठन विरोध कर रहा है. 24 मार्च से लाक डाउन के चलते पूरे देश में करोड़ों लोगों की नौकरी चली गयी है. अब राज्य सरकार 1948 फैक्ट्री कानून को तोड़ते हुए 12 घंटे तक काम करने का निर्देश दिया गया है, जो कि गैरकानूनी है. तत्काल विरोध करते हुए श्रमिकों को मजदूरी देने की मांग की गयी है. इस दौरान श्रमिक नेता व संगठन के पुरी जिला सचिव ब्रजबंधु प्रधान के नेतृत्व में आज यहां प्रदर्शन किया गया.