भुवनेश्वर। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विभिन्न दिवंगत राजनेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शहीदों के लिए शोक व्यक्त करने हेतु प्रस्ताव पर लाये। इस प्रस्ताव पर संक्षिप्त चर्चा के बाद इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
सदन के नेता माझी ने ओडिशा के पूर्व राज्यपाल मुरलीधर चंद्रकांत भंडारे, विधानसभा के पूर्व उपसभापति सुरेंद्रनाथ नायक, पूर्व मंत्री दामोदर राउत, डंबुरुधर उल्लाका, कमला दास, पूर्व विधायक सुज्ञान कुमारी देव, आदित्य माढ़ी और सामाजिक कार्यकर्ता कमला पुजारी और पूर्व कांस्टेबल हिमांशु शेखर रथ के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए शोक प्रस्ताव लेकर आये थे। विपक्ष के नेता नवीन पटनायक, कांग्रेस विधायक दल के नेता रामचन्द्र कदम और सीपीआईएम विधायक लक्ष्मण मुंडा ने शोक प्रस्ताव का समर्थन किया। इसके बाद प्रस्ताव पारित कर दिया गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
