-
भुवनेश्वर से बेंगलुरू उड़ान भरेगा सिर्फ एयर इंडिया
भुवनेश्वर. निजी हवाईजहाज सेवा 19 मई से शुरु होगी. ये सेवा सिर्फ एयर इंडिया देगी. इसके बाद बाकी हवाई जहाज कंपनियों को उड़ान के लिए अनुमति मिलेगी. 19 तारीख से भुवनेश्वर से बेंगलुरू तक सिर्फ एक ही हवाई जहाज ऊड़ान भरेगा. इसमें यातायात करने वाले सभी लोग यात्रा खर्च खुद देंगे. सूत्रों के मुताबिक, बाकी हवाई जहाज कंपनी उनकी ऊड़ान सूची डीजीसीए के समक्ष दाखिल की है और उसका समीक्षा की जा रही है. डीजीसीए के अंतिम निर्णय लेने के बाद हवाई जहाज ऊड़ान के लिए अनुमति दी जायेगी. पांच से सात दिन पहले कंपनी को इस बारे में अवगत कराया जायेगा. इसके वाद टिकट बुकिंग शुरू होगी. यात्रियों को सामाजिक दूरी रक्षा के बारे में क्या कदम उठाया जायेगा, इस बारे में कंपनी को अवगत किया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
