-
विधानसभा अध्यक्ष बजट सत्र के सुचारु संचालन के लिए मांगेंगी सहयोग
-
22 जुलाई से शुरू होगा विधानसभा का सत्र
-
बजट 25 जुलाई को किया जाएगा पेश
भुवनेश्वर। 22 जुलाई से शुरू हो रहे ओडिशा विधानसभा के सत्र से पूर्व सदन को सुचारु रूप से चलाने के लिए 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक आयोजित होगी। 21 की सुबह 11 बजे से आयोजित होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी करेंगी।
इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष बजट सत्र के सुचारु संचालन के लिए सहयोग मांग करेंगी। बैठक से पहले सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक व और उपमुख्य सचेतक की नियुक्ति कर दी जायेगी। इसी तरह उपसभापति पद के लिए 23 तारीख को नामांकन होगा। उसी दिन दोपहर 12 बजे तक नामांकन जमा किए जाएंगे और 24 तारीख को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि 17वीं ओडिशा विधानसभा का पहला सत्र 22 जुलाई, 2024 को शुरू होने वाला है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सत्र की शुरुआत ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के अभिभाषण से होगी। उसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 2024-25 के लिए ओडिशा का बजट 25 जुलाई को पेश किया जाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
