Home / Odisha / प्रतिभागियों ने चित्र में भरे उत्साह के रंग

प्रतिभागियों ने चित्र में भरे उत्साह के रंग

  • लाकडाउन में लोगों के बीच सकारात्मकता बनाये रखने को लेकर कार्यक्रम आयोजित

कटक. लाकडाउन के इन दिनों में प्रत्येक व्यक्ति एक अज्ञात भय और आशंका के दौर से गुजर रहा है. वर्तमान हालात में जहाँ व्यक्ति मानसिक रूप से दुर्बलता का अनुभव कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इससे उबरने के लिए हौसला बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं निहारिका सिंघी. जिन्होंने विभिन्न विषयों पर कई ऑनलाइन इवेंट्स आयोजित किये.

आर्ट के माध्यम से हमारे भीतर व्यक्त-अव्यक्त नकारात्मकता को सकारात्मकता की ओर ले जाने से सम्बन्धित कला उत्सव का आयोजन जूम एप में किया गया, जिसमें सभी सहभागियों ने निर्देशानुसार सहज सरल चित्र बनाते हुए उनमें अपनी इच्छानुसार रंग भरे और फिर मनोबल सशक्त करने वाले अपना मनपसंद प्रेरक वाक्य या विचार को प्रस्तुत किये. उन्होंने यह सीखा कि हम रंगों के माध्यम से तनाव को समाप्त करते हुए बदलाव की दिशा में अपना कदम किस तरह आगे बढ़ा सकते हैं.

इस सत्र में न केवल कटक बल्कि मुम्बई, कोलकाता, गुवाहाटी, राजस्थान से भी अनेक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. यह कार्यक्रम लोगों को जागृत करने वाला रहा. कला के बेहतरीन नमूने व पसंदीदा कोट्स प्रस्तुत करते हुए सभी ने इसे आगे भी समय-समय पर करवाते रहने को कहा. यह कला उत्सव-कार्यशाला पूर्णत: सफल रही.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *