Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना के मिसमैच रहे आंकड़े, रोगियों की संख्या 611 हुई

ओडिशा में कोरोना के मिसमैच रहे आंकड़े, रोगियों की संख्या 611 हुई

  • गंजाम में 42, खुर्दा में तीन, भद्रक में नौ, जाजपुर में 17, सुंदरगढ़ में दो पाजिटिव

  • लोगों के ट्विट के बाद जनसंपर्क विभाग ने आंकड़ों को संशोधित किया

पहले जारी किया गया गंजाम जिला का आंकड़ा.

भुवनेश्वर. ओडिशा में राज्य सरकार की ओर से आज जारी कोरोना वायरस के आंकड़े शुरू में मिस मैच रहे. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने आज ट्विट कर 73 नये मामले सामने की जानकारी दी, लेकिन जो जिलावार आंकड़े दिये गये उसमें संख्या 74 थी. लोगों के ट्विट के बाद विभाग ने आंकड़ों को संशोधित किया. पहले की जानकारी में गंजाम में 43 संख्या बतायी गयी थी, जिसमें से एक घटाया गया है. अब राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 611 हो चुकी है. कल तक मरीजों की संख्या 538 थी.

गंजाम जिला का संशोधित कोरोना रोगियों का आंकडा.

जिलावार आंकड़ों के अनुसार गंजाम में 42, खुर्दा में तीन, भद्रक में नौ, जाजपुर में 17, सुंदरगढ़ में दो पाजिटिव मरीज पाये गये हैं.

भद्रक के नौ मरीजों में पांच सूरत, तीन पश्चिम बंगाल और एक कर्नाटक से लौटकर आये हैं. ये सभी क्वारेंटाइन में थे. जाजपुर में 17 पाजिटिव व्यक्ति पश्चिम बंगाल से आये हैं तथा क्वारेंटाइन में थे. सुंदरगढ़ के दोनों पाजिटिव कांटेंमेंट जोन के हैं. खुर्दा के तीन पाजिटिव सूरत से लौटकर आये हैं तथा सभी क्वारेंटाइन में थे. गंजाम के 42 मरीज सूरत से लौटे हैं तथा सभी क्वारेंटाइन में थे.

राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 465 है, जबकि तीन की मौत हो चुकी है और अन्य स्वस्थ हो चुके हैं.

Share this news

About desk

Check Also

न्यायमूर्ति दीक्षित कृष्ण श्रीपाद ने उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में ली शपथ

भुवनेश्वर। न्यायमूर्ति दीक्षित कृष्ण श्रीपाद ने सोमवार को ओडिशा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *