Home / Odisha / ओडिशा ईओडब्ल्यू ने 600 करोड़ के शेयर ट्रेडिंग घोटाले का भंडाफोड़ किया

ओडिशा ईओडब्ल्यू ने 600 करोड़ के शेयर ट्रेडिंग घोटाले का भंडाफोड़ किया

  • बंगाल के फर्म का मालिक गिरफ्तार

  • दुबई से लौटते समय कोलकाता हवाई अड्डे पर हुई गिरफ्तारी

  • 20 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप

भुवनेश्वर। ओडिशा की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 600 करोड़ रुपये के शेयर ट्रेडिंग घोटाले के सिलसिले में एक फर्म के मालिक सैयद जियाजुर रहमान को शनिवार को गिरफ्तार किया। रहमान एलएफएस ब्रोकिंग एंड पीएमएस सर्विसेज का मालिक और पश्चिम बंगाल का निवासी बताया गया है।

इनको दुबई से लौटते समय शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन ब्यूरो ने हिरासत में लिया गया था। उनके खिलाफ पहले ही एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था और उन्हें कटक की अदालत में पेश किया जाएगा।

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी

रहमान पर आरोप है कि उन्होंने ओडिशा के ढेंकानाल के अरुण कुमार पटनायक और उनके रिश्तेदारों को शेयर ट्रेडिंग और निवेश राशि पर 2% मासिक ब्याज देने का वादा कर 20 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की। ईओडब्ल्यू की ओर से बताया गया है कि उन्होंने ओडिशा में पटनायक जैसे सैकड़ों निवेशकों को ठगा और यह राशि करोड़ों रुपये में है।

फर्जी कंपनियों के माध्यम से गुमराह किया

जांच में खुलासा हुआ कि रहमान पहले पुणे, महाराष्ट्र में पंजीकृत एलएफएस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक थे और सेबी द्वारा अधिकृत था। बाद में उसने समान नाम वाली एलएफएस ब्रोकिंग एंड पीएमएस सर्विस (पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस)’ का मालिक बनकर शेयर ट्रेडिंग में ब्रोकर के रूप में काम किया। रहमान ने लोगों को यह सोचकर बेवकूफ बनाया कि वे एलएफएस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड में निवेश कर रहे हैं, जबकि असल में वे एलएफएस ब्रोकिंग एंड पीएमएस सर्विस के खाते में करोड़ों रुपये जमा कर रहे थे।

600 करोड़ से अधिक की राशि एकत्र की

बताया गया है कि इस व्यक्ति ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड और गुजरात में निवेशकों से 600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि एकत्र की। अधिक से अधिक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए  उसने निवेश राशि पर 2% मासिक ब्याज देने का वादा किया। शुरुआती मासिक रिटर्न और अतिरिक्त ब्याज का भुगतान करने के बाद उन्होंने कोई और भुगतान नहीं किया और जुलाई 2023 से फरार था।

ओडिशा से एकत्र किए 100 करोड़

ईओडब्ल्यू ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि रहमान ने अकेले ओडिशा से 100 करोड़ रुपये एकत्र किया था। इस मामले की आगे की जांच जारी की है।

होटल और रिसॉर्ट्स में भी किया निवेश

रहमान आरमबाग होटल्स एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का भी मालिक है। उनकी दो पत्नियां हबीबा बेगम और रंजिता महाजन इस कंपनी की निदेशक हैं। जांच में पाया गया कि बड़ी मात्रा में धनराशि इस कंपनी में भी स्थानांतरित की गई थी।

सेबी ने किया है प्रतिबंधित

जांच के दौरान पता चला है कि सेबी ने धोखाधड़ी गतिविधियों के कारण रहमान को पांच साल के लिए स्टॉक ब्रोकर के रूप में प्रतिबंधित कर दिया था। सेबी ने उन्हें पोर्टफोलियो मैनेजर, डिपॉजिटरी प्रतिभागी और रिसर्च एनालिस्ट के रूप में भी बैन कर दिया। कई आपत्तिजनक दस्तावेज और अन्य सामग्री भी जब्त की गई है और आगे की जांच जारी है।

Share this news

About desk

Check Also

मोहन चरण माझी

मोहन चरण माझी ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना का शुभारंभ किया

800 वरिष्ठ नागरिकों ने 6 जिलों से शिरडी और नासिक की तीर्थयात्रा की शुरुआत की भुवनेश्वर, 17 जनवरी – मुख्यमंत्री श्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *