-
काफी मात्रा में देसी बंदूकें व अन्य उपकरण बरामद
-
बीएसएफ जवानों ने माओवादियों के मंसूबे पर पानी फेरा
कोरापुट। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों कोरापुट जिले के एक जंगल से माओवादियों की संदिग्ध छोटी हथियार निर्माण इकाई का खुलासा किया है। मौके से बड़ी संख्या में एसबीएमएल बंदूकें बरामद हुईं हैं।
बताया गया है कि इस इकाई के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिलने के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान जिले के पोट्टांगी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बरहवालासा और चेदामामिडी गांवों के पास जंगल में पहुंचे और गहन तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान जंगल में छिपाकर रखी गई छह सिंगल बैरल मजल लोडिंग (एसबीएमएल) बंदूकें और बंदूकें बनाने के लिए विभिन्न उपकरण पाए गए।
यह जानकारी देते हुए बीएसएफ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि अस्थायी छोटी हथियार कार्यशाला, उपकरण और बड़ी संख्या में एसबीएमएल की बरामदगी से उग्रवादियों के नापाक मंसूबों पर पानी फिर गया है। ये लगातार अभियान और निरंतर सतर्कता से हाशिए पर धकेल दिए जाने के बाद इस क्षेत्र में फिर से पैर जमाना चाहते हैं। यह अभियान रालेगड़ा क्षेत्र में माओवादी विद्रोहियों के लिए एक बड़ा झटका है। समय पर की गयी कार्रवाई से न केवल समुदाय की सुरक्षा हुई, बल्कि एक संभावित विनाशकारी घटना को भी रोका गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
