-
कमल सिकारिया, नथमल चनानी उर्फ मामा जी, विजय खंडेलवाल, सचिव पदम भावसिंका और शैलेश कुमार वर्मा समेत कइयों ने जताया शोक

कटक. नन्द गांव वृद्ध गौ सेवा आश्रम के सह कोषाध्यक्ष तथा सैल्यूट तिरंगा के वरिष्ठ सलाहकार पुरुषोत्तम अग्रवाल, श्याम सुन्दर अग्रवाल, सज्जन अग्रवाल, पवन अग्रवाल की माताजी बनारसी देवी अग्रवाल, धर्मपत्नी स्व मालीराम अग्रवाल का निधन हो गया है. आज दिनांक 13/5/2020 बुधवार को शाम चार बजे उनका गोलोक गमन हो गया है. उनके निधन की सूचना पर उनके परिवार व सगे-संबंधियों में शोक की लहर दौड़ गयी है.
लोगों ने ईश्वर एवं गौमाता से प्रार्थना की है कि उनकी दिवंगत आत्मा को शांति एवं सद्गति प्रदान करें तथा इस दुखद घड़ी में पूरे परिवार को संबल प्रदान करें. उनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 14/05/2020 गुरुवार को सुबह 9 बजे उनके बंगाली साही स्थित निवास स्थान से पूरी ले जाई जायेगी.
उनके निधन पर गौशाला के अध्यक्ष कमल सिकारिया, समाजसेवी एवं गौशाला के को-चेयरमैन नथमल चनानी उर्फ मामा जी, समाजसेवी एवं नंदगांव गौशाला के को-चेयरमैन विजय खंडेलवाल, सचिव पदम भावसिंका, सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, मुकेश कुमार सिंह समेत कई लोगों ने शोक जताया है तथा उनकी आत्मा की सद्गति की कामना की है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
