भुवनेश्वर. बुधवार सुबह 10 बजे भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से एक विशेष ट्रेन नई दिल्ली के लिए निकली. इस ट्रेन के यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किये गये थे. पूर्व तट रेलवे की ओर से स्पष्ट किया गया था कि इस ट्रेन में यात्रा के लिए कन्फर्म टिकट का होना जरुरी है. उनके लिए फेस कवर व स्क्रिनिंग को भी अनिवार्य किया गया था.
यात्रियों को स्क्रिनिंग के लिए निर्धारित समय से 90 मिनट पूर्व पहुंचने के लिए कहा गया था. पूर्व तट रेलवे से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इस ट्रेन का ठहराव भद्रक, बालेश्वर, हिजिली, टाटानगर, बोकारो स्टील सिटी गमोह, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन व कानपुर सेंट्रल है. इस दौरान कोविद-19 के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए रेलवे कर्मियों ने यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की थी.
लोगों की जांच के बाद सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सीटों तक पहुंचाया गया. अशोक कुमार, अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण किया. कोविद नियमों को पालन कराने के लिए पूरे स्टेशन क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी.